निर्देश के बावजूद बैंकों से नहीं मिल रहे हैं रुपये

हावड़ा़ मध्य हावड़ा की रहनेवाली पिंकी राउत की बेटी की शादी 25 नवंबर को है, लेकिन बड़े नोटों के अचानक बंद होने से पूरा परिवार परेशान है. शादी की तारीख करीब आ चुकी है. बिना रुपयों की तैयारी कैसे पूरी होगी, यह चिंता बेटी की मां को सताये जा रही है. पिंकी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 2:07 AM
हावड़ा़ मध्य हावड़ा की रहनेवाली पिंकी राउत की बेटी की शादी 25 नवंबर को है, लेकिन बड़े नोटों के अचानक बंद होने से पूरा परिवार परेशान है. शादी की तारीख करीब आ चुकी है. बिना रुपयों की तैयारी कैसे पूरी होगी, यह चिंता बेटी की मां को सताये जा रही है. पिंकी ने बताया कि बैंक से उन्हें रुपये नहीं दिये जा रहे है़ं.

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को उनकी बेटी की शादी है़ वह हावड़ा नगर निगम में सफाईकर्मी है. पिंकी का बैंक अकाउंट निगम परिसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है. उन्होंने बताया कि उनके बैंक खाते में एक लाख 76 हजार रुपये हैं, लेकिन जरूरत के मुताबिक बैंक उन्हें रुपये नहीं दे रहा है. बैंक की ओर से उन्हें सिर्फ 24 हजार रुपये दिये जा रहे है़ं शादी में इतनी कम रकम लेकर मैं क्या करूंगी. रुपये निकालने के लिए बैंक में आवेदन पत्र व शादी का कार्ड भी जमा दे चुकी हूं.

अभी तक ऐसा कोई निर्देश आरबीआइ की ओर से नहीं आया है़ जब तक उन्हें निर्देश नहीं मिल जाता, वह कुछ नहीं कर सकते हैं. उन्होंने आवेदन पत्र संबंधित अधिकारी को भेज दिया है. निर्देश मिलते ही रुपये दे दिये जायेंगे.
अशोक कुमार बनर्जी, बैंक प्रबंधक