मेयर से पंपिंग स्टेशन बनाने का पार्षदों ने किया आग्रह

हावड़ा. लिलुआ अंचल के चार वार्डों को जल जमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए यहां के पार्षदों ने मेयर से पंपिंग स्टेशन बनाने का आग्रह किया है. जल जमाव यहां की सबसे गंभीर समस्या है. यह समस्या वाम जमाने से चली आ रही है. हालांकि वर्तमान पार्षदों का दावा है कि जल जमाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:37 AM
हावड़ा. लिलुआ अंचल के चार वार्डों को जल जमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए यहां के पार्षदों ने मेयर से पंपिंग स्टेशन बनाने का आग्रह किया है. जल जमाव यहां की सबसे गंभीर समस्या है. यह समस्या वाम जमाने से चली आ रही है. हालांकि वर्तमान पार्षदों का दावा है कि जल जमाव की समस्या पहले की अपेक्षा काफी घटी है, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी यह समस्या गंभीर बनी हुई है. पार्षदों का कहना है कि उनके वार्ड के अंतर्गत कुछ इलाके लो लैंड में हैं. यही कारण है कि समस्या का निदान नहीं हो रहा है.
मालूम रहे कि हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 63, 64, 65 व 66 में बारिश के बाद जलजमाव शुरू से होता रहा है. सोमवार को हुई मूसलधार बारिश से यहां के कई इलाके जलमग्न हो गये. वार्ड नंबर 65 के कपिला बागान, मीर पाड़ा, पद्दो घोष बागान में घुटने भर से अधिक पानी जम गया. यही हाल वार्ड नंबर 63 आैर 66 का भी रहा. यहां के पार्षदों का कहना है कि इन इलाकों में निश्चित रूप से जलजमाव की समस्या है, लेकिन समस्या दिन प्रतिदिन घट रहा है.
नालों की नियमित सफाई किये जाने से पानी निकल रहा है, लेकिन सोमवार की बारिश जबरदस्त होने के कारण अभी भी कुछ इलाकों में पानी जमने की खबर है. समस्या पूरी तरह से दूर करने के लिए भट्टनगर में एक पंपिंग स्टेशन बनाने की जरूरत है. यहां स्टेशन बनने के बाद चार वार्डों में जल जमाव की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा.