मंत्री अरुप विश्वास के भाई घर में लगी आग

कोलकाता : राज्य के युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरुप विश्वास के भाई स्वरूप विश्वास के घर में आग लगने की घटना घटी. गुरुवार को अलीपुर स्थित उनके आवास में आग लगी. दमकल की पांच इंजनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस के अनुसार श्री विश्वास के पास एक बस्ती में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 2:25 PM

कोलकाता : राज्य के युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरुप विश्वास के भाई स्वरूप विश्वास के घर में आग लगने की घटना घटी. गुरुवार को अलीपुर स्थित उनके आवास में आग लगी. दमकल की पांच इंजनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस के अनुसार श्री विश्वास के पास एक बस्ती में आग लगी.

जब तक दमकल की इंजनें घटना स्थल पर पहुंच पाती. आग फैल गयी और श्री विश्वास के घर में भी लग गयी. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि रसोई गैस में लिकेज के कारण ही यह आग लगी.