मेटाडोर व पुलकार में भिंड़त छह घायल

पुलकार में सवार थे 17 बच्चे एक साथ तीन वाहन टकराये हावड़ा. 17 बच्चों को स्कूल ले जा रही एक पुलकार, मेटाडोर से टकरा गयी. इस हादसे में पुलकार चालक सहित छह से सात बच्चे घायल हुए हैं. हालांकि सभी बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया लेकिन चालक बापन बकुली को उलबेड़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 8:32 AM
पुलकार में सवार थे 17 बच्चे
एक साथ तीन वाहन टकराये
हावड़ा. 17 बच्चों को स्कूल ले जा रही एक पुलकार, मेटाडोर से टकरा गयी. इस हादसे में पुलकार चालक सहित छह से सात बच्चे घायल हुए हैं. हालांकि सभी बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया लेकिन चालक बापन बकुली को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. घटनास्थल से मेटाडोर चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा. घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीमदीघी मोड़ के पास घटी.
कैसे घटी घटना
कुलगछिया स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को लेकर यह पुलकार स्कूल जा रही थी. राजमार्ग पर पुलकार से एक मेटोडोर आगे निकलने की कोशिश कर रही थी. पुलकार ने मेटाडोर को आगे जाने के लिए साइड दिया.
साइड मिलते ही मेटाडोर पुलकार से आगे निकली ही थी कि नीमदीघी मोड़ के पहले ही मेटाडोर चालक ने ब्रेक लगा दिया. ब्रेक लगते ही पुलकार पीछे से मेटाडोर से टकरा गयी, जबकि पुलकार के पीछे एक चार पहिए के वाहन ने भी पुलकार को धक्का मार दिया. पुलकार में बैठे बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
बच्चों व चालक को एक-एक करके उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसकी खबर बच्चों के अभिभावकों को भी दी गयी. सात बच्चों को आंशिक रूप से चोट लगी है. बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि पुलकार चालक की सूझबूझ के कारण ही बच्चों को चोट नहीं लगी. पुलिस मेटाडोर चालक की तलाश कर रही है.