राज्य सरकार ने शुरू किया डिजिटल बंगाल अभियान

कोलकाता. राज्य सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रोनिक्स विभाग ने डिजिटल बंगाल अभियान चालू किया, जिसका मकसद राज्यवासियों को सूचना प्रौद्योगिकी की अहमियत बताना और पश्चिम बंगाल सरकार के विभिन्न ई-सर्विस से उन्हें अवगत कराना है, ताकि वह इसका लाभ उठा सकें. ... इसके लिए दो मोबाइल वैन चालू किये जा रहे हैं, जिसके माध्यम से राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 7:49 AM
कोलकाता. राज्य सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रोनिक्स विभाग ने डिजिटल बंगाल अभियान चालू किया, जिसका मकसद राज्यवासियों को सूचना प्रौद्योगिकी की अहमियत बताना और पश्चिम बंगाल सरकार के विभिन्न ई-सर्विस से उन्हें अवगत कराना है, ताकि वह इसका लाभ उठा सकें.

इसके लिए दो मोबाइल वैन चालू किये जा रहे हैं, जिसके माध्यम से राज्य के लोगों को ई-गवर्नेंस, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, कन्याश्री व सरकारी स्कॉलरशिप इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. ये मोबाइल वैन राज्य के ब्लॉक स्तर तक चक्कर लगायेंगे.

दूरदराज के इलाकों के लोगों तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए इस वैन में इंटरनेट की सुविधा रहेगी. स्कूल, कॉलेज, पंचायत दफ्तर इत्यादि स्थानों पर जा कर यह वैन डेरा डालेगा, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकेंगे. लोगों को आकर्षित करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी सहारा लिया जायेगा. इसके साथ ही लोगों को अधिक जागरूक करने के लिए क्विज, गेम, प्रहसन नाटक इत्यादि भी आयोजित किये जायेंगे. यह मोबाइल वैन आठ महीने तक राज्य के 19 जिलों एवं कोलकाता नगर निगम इलाकों का चक्कर लगायेगा.