बर्दवान : ट्रक से भिड़ी तीर्थयात्रियों की बस, तीन मरे, 50 से ज्यादा घायल

पानागढ़/ बर्दवान. बर्दवान जिले के सदर थाना क्षेत्र के फागुनपुर (फेरीघाट) में दो नंबर हाइवे पर बुधवार प्रात: तीव्र गति से आ रही तीर्थयात्रियों से भरी बस बालू लदे ट्रक से टकरा गयी. बस के परखच्चे उड़ गये. हादसे में तीन तीर्थयाित्रयों की दर्दनाक मौत हो गयी. 50 से अधिक घायल हुए हैं. इनमें 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 1:31 AM

पानागढ़/ बर्दवान. बर्दवान जिले के सदर थाना क्षेत्र के फागुनपुर (फेरीघाट) में दो नंबर हाइवे पर बुधवार प्रात: तीव्र गति से आ रही तीर्थयात्रियों से भरी बस बालू लदे ट्रक से टकरा गयी. बस के परखच्चे उड़ गये. हादसे में तीन तीर्थयाित्रयों की दर्दनाक मौत हो गयी. 50 से अधिक घायल हुए हैं. इनमें 10 की हालत िचंताजनक बतायी जा रही है.

पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्रियों से भरी बस बिहार के गया से गंगासागर जा रही थी. फागुनपुर में बस सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गये. बस में फंसे तीर्थयात्रियों की चीख पुकार और कराहने की आवाज सुनकर स्थानीय िनवासी घटनास्थल पर पहुंचे और पुिलस को खबर देने के साथ ही बचाव कार्य में लग गये. खबर पाते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पहुंची और िनवािसयों के साथ राहत कार्य शुरू कर िदया.

बस को कटर से काटकर घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. बस में सवार 50 से अधिक तीर्थयात्री घायल हुए हैं. 17 को स्थानीय अस्पताल में भरती िकया गया. इनमें 10 की अवस्था चिंताजनक बतायी जा रही है. घटनास्थल पर ही तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. शवों को पोस्टमार्टम के िलये मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में कर पुलिस थाने ले गयी. घायलों में एक को कोलकाता पीजी अस्पताल रेफर किया गया है.