मैं जो बोली उस पर कोई पछतावा नहीं, हजार बार यही बात कह सकती हूं : ममता बनर्जी

।। अमर शक्ति।।... कोलकाता : चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनको 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. यह जानकारी गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने दी. उन्होंने बताया कि ममता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 6:09 PM

।। अमर शक्ति।।

कोलकाता : चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनको 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. यह जानकारी गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने दी. उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी ने बुधवार को आसनसोल में आयोजित चुनावी सभा में आचार संहित का उल्लंघन किया था. उन्होंने आसनसोल को अलग जिला करने का वादा किया था, जोकि आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है. ममता बनर्जी के इस बयान को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग की ओर से उनको नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. चुनाव आयोग के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने कहा, आज बांग्ला नववर्ष पर मुझे कारण बताओ नोटिस भेजा है, लोग उन्हें 19 मई को कारण बताएंगे. मालूम हो कि 19 मई को ही विधानसभा चुनाव का परिणाम आना है. ममता बनर्जी ने कहा किमैं जो बोली उस पर कोई पछतावा नहीं, हजार बार यही बात कह सकती .
शेष पांच चरणों में तैनात रहेंगी 800 कंपनियां
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बंगाल में प्रथम चरण के मतदान के बाद विभिन्न पार्टियों द्वारा कई शिकायतें मिली हैं और इन शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है. अगले पांच चरणों की चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए आयोग ने यहां केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की संख्या और बढ़ाने का फैसला किया है. बाकी पांच चरणों के मतदान के दौरान यहां कुल 800 कंपनियां तैनात की जायेगी. प्रथम चरण के मतदान के समय यहां 400 कंपनियां थी. अब यहां और 400 कंपनियां असम से बुलायी जा रही हैं, जो बंगाल में मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक रहेंगी.
राज्य के डीजीपी को चुनाव आयोग ने लगायी फटकार
प्रथम चरण के चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा पर चुनाव आयोग ने राज्य के डीजीपी को फटकार लगायी है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के पहले व बाद दोनों ही समय यहां हिंसक घटनाएं हुई हैं. इस संबंध में उन्होंने राज्य के डीजीपी को यहां जमीनी स्तर पर कानून व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया है और साथ ही कानून-व्यवस्था पर रोजाना रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. उन्होंने डीजीपी से किसी भी हिंसा पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिन-जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी ही होगी.
अनुव्रत मंडल के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
तृणमूल कांग्रेस के वीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि उनके खिलाफ बहुज जल्द कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि आयोग द्वारा अनुव्रत मंडल को पहले ही सेंसर किया जा चुका है और उसके बाद एक बार फिर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई होगी, इसकी जानकारी आपको शीघ्र दे दी जायेगी.