राज्य भर में 150 से अधिक चुनावी सभाएं करेंगी ममता बनर्जी

कोलकाता. विधानसभा चुनाव के प्रचार के तहत राज्य भर में 150 से अधिक जनसभाएं राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी करेंगी. नौ मार्च यानी बुधवार से उनका प्रचार अभियान शुरू होगा. बुधवार को मालदा में वह सभा करेंगी. इसके अगले ही दिन वह मुर्शिदाबाद में सभा करेंगी. इसके बाद 13 व 14 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 2:29 AM
कोलकाता. विधानसभा चुनाव के प्रचार के तहत राज्य भर में 150 से अधिक जनसभाएं राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी करेंगी. नौ मार्च यानी बुधवार से उनका प्रचार अभियान शुरू होगा. बुधवार को मालदा में वह सभा करेंगी. इसके अगले ही दिन वह मुर्शिदाबाद में सभा करेंगी. इसके बाद 13 व 14 मार्च को ममता बनर्जी जंगलमहल के दौरे पर जायेगी. यहां पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ सभा करेंगी.

15 मार्च को उत्तर बंगाल के दौरे पर वह जायेंगी. पहाड़ से शुरू करते हुए वह सिलीगुड़ी, कूचबिहार, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में सभा करेंगी. तृणमूल सूत्रों से पता चला है कि उत्तर बंगाल के चुनाव प्रचार में वह अधिक जोर देना चाहती हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक उत्तर बंगाल में तृणमूल थोड़ी कमजोर है, इसलिए वहां प्रचार में ममता अधिक जोर देना चाहती हैं. पहले चरण के चुनाव में एक महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसी स्थिति में तृणमूल अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक देना चाहती है. इसलिए सुश्री बनर्जी 150 से अधिक सभायें करेंगी.