बीएसएफ ने दस लाख के जाली नोट जब्त किये

कोलकाता : जाली नोटों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रहे बीएसएफ को लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कामयाबी मिली. शनिवार को मालदा के दौलतपुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके से बीएसएफ की 20 वीं बटालियन ने 997000 मूल्य के जाली नोट जब्त किये. एक दिन पहले भी बीएसएफ ने अभियान चला कर इसी इलाके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 1:33 AM
कोलकाता : जाली नोटों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रहे बीएसएफ को लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कामयाबी मिली. शनिवार को मालदा के दौलतपुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके से बीएसएफ की 20 वीं बटालियन ने 997000 मूल्य के जाली नोट जब्त किये.
एक दिन पहले भी बीएसएफ ने अभियान चला कर इसी इलाके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1349000 रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये थे. गिरफ्तार तस्कर सुजल शेख से पूछताछ के आधार पर शनिवार को बीएसएफ ने इलाके में बड़े पैमाने पर एक तलाशी अभियान चलाया. बीएसएफ की टुकड़ी को एक बैग मिला, जिसमें से 997000 मूल्य का जाली नोट बरामद हुआ.
बीएसएफ का मानना है कि बरामद जाली नोट गिरफ्तार तस्कर के उन साथियों का है, जो इस बैग को छोड़ कर फरार हो गये थे. आगे की कार्रवाई के लिए बीएसएफ ने बरामद जाली नोट वैष्णवनगर पुलिस के हवाले कर दिया.