ग्लोबल बिजनेस सम्मिट को सफल बनाने में जुटी सरकार
चार दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री आठ-नौ जनवरी 2016 को मिलन मेला में होगा आयोजन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु व कोयला मंत्री पीयूष गाेयल होंगे शामिल उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, सज्जन जिंदल का नाम भी शामिल कोलकाता : विधानसभा चुनाव के […]
चार दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री
आठ-नौ जनवरी 2016 को मिलन मेला में होगा आयोजन
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु व कोयला मंत्री पीयूष गाेयल होंगे शामिल
उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, सज्जन जिंदल का नाम भी शामिल
कोलकाता : विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. देशी-विदेशी कंपनियों को यहां निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष भी ग्लोबल बिजनेस सम्मिट का आयोजन किया है, जो आगामी आठ-नौ जनवरी 2016 को मिलन मेला में आयोजित होगी. इस सम्मिट में देश व विदेश से अधिक से अधिक प्रतिनिधियों को यहां लाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं पहल की थी.
उनके इस पहल पर इस बिजनेस सम्मिट में हिस्सा लेने के लिए भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे यहां पहुंच चुके हैं. इस सम्मिट में हिस्सा लेने के लिए कई केंद्रीय मंत्री भी यहां पहुंच रहे हैं. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय सड़क परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु व केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गाेयल शामिल हैं. इस मौके पर केंद्र व राज्य सरकार के बीच कई योजनाओं को लेकर समझौते किये जायेंगे. इसके साथ-साथ हिस्सा लेने वाले उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, सज्जन जिंदल शामिल हैं. इसके अलावा यहां विभिन्न देशों केे दूतावास के कौंसुल जनरल भी यहां पहुंचेंगे. ईएम बाइपास के पास स्थित मिलन मेला में ग्लोबल बिजनेस सम्मिट की तैयारियां जोरों पर है. राज्य सरकार के लगभग सभी विभाग द्वारा यहां स्टॉल लगाये गये हैं, इसके साथ ही विभिन्न देशी-विदेशी कंपनियों ने भी यहां स्टॉल लगाये हैं.
वहीं, देश के अन्य क्षेत्र व विदेशों से आनेवाले उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए बंगाल के उद्योगपति भी काफी उत्सुक हैं, क्योंकि यहां की भी कई कंपनियां बाहरी कंपनियों के साथ मिल कर कार्य करना चाहती हैं और कई कंपनियों ने प्राथमिक स्तर पर बातचीत भी कर ली है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कंपनियां विभिन्न परियोजनाओं के लिए बाहरी कंपनियों के साथ समझौता करेंगी.
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आमंत्रण पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे चार दिवसीय दौरे पर महानगर पहुंचे. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे बुधवार की सुबह दमदम एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी श्री तोबगे से मिलने पहुंचीं और उनका बंगाल आगमन पर उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम मेदिनीपुर के सालबनी में जिंदल समूह के सीमेंट प्लांट के उद्घाटन में गयी थीं, वहां से लौटने के बाद वह भूटान के प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचीं और उनसे बातचीत की. गौरतलब है कि श्री तोबगे के साथ भूटान से उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी महानगर पहुंचे हैं, जो यहां आयोजित होनेवाले ग्लोबल बिजनेस सम्मिट में हिस्सा लेंगे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह सीधे बाइपास स्थित एक पांच सितारा होटल पहुंचे.
इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने महानगर में स्थित एशियाटिक सोसाइटी का दौरा किया. इसके साथ ही महानगर में कदम रखते ही उन्होंने यहां के दो मंदिरों में पूजा करने की इच्छा जाहिर की. गुरुवार को वह दक्षिणेश्वर मंदिर व उसके बाद कालीघाट मंदिर में पूजा करने के लिए जायेंगे.
