10 सोने के बिस्कुट के साथ एक गिरफ्तार

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बोर्डर आउटपोस्ट कालांची इएक्स-76 बटालियन ने उत्तर 24 परगना जिले के गाइघाटा पुलिस स्टेशन इलाके से 1.160 किलोग्राम वजन के 10 सोने का बिस्कुट जब्त किया तथा एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जब्त सोने की कीमत 29,52,200 रुपये है.... गुप्त सूचना के आधार पर भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:44 AM
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बोर्डर आउटपोस्ट कालांची इएक्स-76 बटालियन ने उत्तर 24 परगना जिले के गाइघाटा पुलिस स्टेशन इलाके से 1.160 किलोग्राम वजन के 10 सोने का बिस्कुट जब्त किया तथा एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जब्त सोने की कीमत 29,52,200 रुपये है.

गुप्त सूचना के आधार पर भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ के जवानों की टीम ने सोने के बिस्कूट साथ निरपेन राय (38) को गिरफ्तार किया.

पूछताछ के बाद उसने खुलासा किया कि वह गाइघाटा के गोरजिला गांव का रहनेवाला है. जब्त सोने को कस्टम अधिकारी को सौंप दिया गया, जबकि निरपेन राय को बनगांव पुलिस को सौंप दिया गया. वर्ष 2015 के दौरान बीएसएफ के दक्षिण सीमांत ने 24.3 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 6,51,47,786 रुपये है तथा करीब 21 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.