आज प्रधानमंत्री से मिलेंगी ममता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी तथा सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं में केंद्रीय अनुदान कम करने के मसले पर शिकायत करेंगी. सुश्री बनर्जी प्रधानमंत्री से सर्वशिक्षा अभियान, आइसीडीएस, मिड डे मील, खाद्य सुरक्षा, माओवादी प्रभावित इलाके में अनुसूचित जाति के मद की राशि कम करने सहित विभिन्न मदों […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी तथा सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं में केंद्रीय अनुदान कम करने के मसले पर शिकायत करेंगी. सुश्री बनर्जी प्रधानमंत्री से सर्वशिक्षा अभियान, आइसीडीएस, मिड डे मील, खाद्य सुरक्षा, माओवादी प्रभावित इलाके में अनुसूचित जाति के मद की राशि कम करने सहित विभिन्न मदों पर केंद्रीय आवंटन कम करने की शिकायत करेंगी. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार द्वारा तुरंत राशि आवंटित कर दी गयी, लेकिन पश्चिम बंगाल के लिए अभी तक राशि आवंटित नहीं की गयी है.
सुश्री बनर्जी चार दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान मंगलवार की शाम दो नंबर, कृष्ण मेनन मार्ग में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुत्री सोनाली के विवाह समारोह में शामिल होंगी. इस अवसर पर भाजपा व कांग्रेस के आला नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
सुश्री बनर्जी का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव के पहले सुश्री बनर्जी के अंतिम दिल्ली दौरा यह माना जा रहा है. फिलहाल दिल्ली में संसद का सत्र भी चल रहा है. सुश्री बनर्जी के संसद में तृणमूल संसदीय दल के साथ बैठक करने की भी संभावना है. सुश्री बनर्जी के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ भी मुलाकात करने की संभावना है.
