शंभूनाथ पंडित अस्पताल में 632 नये पदों को मिली मंजूरी
दक्षिण कोलकाता स्थित शंभू नाथ पंडित अस्पताल का जल्द ही कायाकल्प होगा. राज्य सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विस्तार को मंजूरी दे दी है.
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण कोलकाता स्थित शंभू नाथ पंडित अस्पताल का जल्द ही कायाकल्प होगा. राज्य सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विस्तार को मंजूरी दे दी है. इस कदम का उद्देश्य एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल से मरीजों का भार कम करना है. अस्पताल में 213 नये बेड, 44 क्रिटिकल केयर बेड और तीन नये ऑपरेशन थिएटर बनाये जायेंगे. अस्पताल के लिए डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ सहित 122 नए पद सृजित किये गये हैं, ताकि सेवाओं की गुणवत्ता सुधारी जा सके. कैबिनेट ने स्वास्थ्य, आवास और गृह विभाग सहित कुल 632 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी है. इनमें सबसे ज्यादा नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग में होंगी. इसके अलावा, आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए राज्यभर में 210 मोबाइल मेडिकल यूनिट तैयार की जा रही हैं. हर यूनिट में एक विशेष अटेंडेंट नियुक्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
