वामदल को सबक सिखाने में तृणमूल कांग्रेस को सिर्फ एक मिनट लगेगा : ममता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस के साथ कल हुई झडपों पर माकपा नीत वामदलों पर आज निशाना साधा और कहा कि हिंसा करने से वामदलों को कोई मदद नहीं मिलेगी बल्कि इससे वह जनता से और दूर हो जाएंगे. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आज कहा कि वामदलों को सबक सिखाने […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस के साथ कल हुई झडपों पर माकपा नीत वामदलों पर आज निशाना साधा और कहा कि हिंसा करने से वामदलों को कोई मदद नहीं मिलेगी बल्कि इससे वह जनता से और दूर हो जाएंगे. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आज कहा कि वामदलों को सबक सिखाने में तृणमूल कांग्रेस को सिर्फ एक मिनट लगेगा लेकिन वह हिंसा करने में विश्वास नहीं रखती.
ममता ने पार्टी की छात्र शाखा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की रैली को संबोधित करते हुए कहा, जो लोग जनता में विश्वसनीयता खो चुके हैं, जिन्हें जनता द्वारा खारिज किया जा चुका है, वे अब सत्ता फिर से हासिल करने के लिए हिंसा कर रहे हैं. वे इतने असहिष्णु हो चुके हैं कि वे इंतजार नहीं कर सकते. इसलिए, वे इसे वापस हासिल करने के लिए पत्थरों और लाठियों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं.
उन्होंने कहा, अगर आप हमारे साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा किये गये विकास कार्यों तथा बीते 34 वर्षों में आपके (वामदल) द्वारा किये गये कार्यों की सूची बनाइए. आपने राज्य के लिए बीते 34 वर्ष में कुछ नहीं किया. अब आप विकास की राह में बाधा पैदा करना चाहते हैं लेकिन हम आपको ऐसा नहीं करने देंगे. हमारे लिए (आपको सबक सिखाने में) बस एक मिनट लगेगा लेकिन हम आपकी तरह हिंसा करने में भरोसा नहीं करते.
वाममोर्चा समर्थकों को कल राज्य सचिवालय की ओर जाते हुए रास्ता रोके जाने पर उनकी कोलकाता और हावडा में पुलिस के साथ झडपें हुई थीं जिसमें माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य बिमान बोस सहित वाममोर्चे के कई कार्यकर्ता और 25 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.
