लंदन दौरे पर ब्रिटिश पीएम से नहीं मिल पायेंगी ममता

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे को लेकर काफी समय में अटकलें उठ रही थीं. इस दौरे के दौरान वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से मुलाकात करेंगी. लेकिन इन अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया. मंगलवार को राज्य के वित्त मंत्री डा अमित मित्र ने राज्य सचिवालय में बताया कि मुख्यमंत्री का लंदन दौरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 1:46 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे को लेकर काफी समय में अटकलें उठ रही थीं. इस दौरे के दौरान वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से मुलाकात करेंगी. लेकिन इन अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया. मंगलवार को राज्य के वित्त मंत्री डा अमित मित्र ने राज्य सचिवालय में बताया कि मुख्यमंत्री का लंदन दौरा 26 जुलाई से शुरू हो रहा है, लेकिन इस दौरे के समय पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री से नहीं मिल पायेंगी, क्योंकि वह उस समय विदेश दौरे पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ लगभग 30 लोगों का प्रतिनिधिमंडल लंदन दौरे पर जा रहा है.

मुख्यमंत्री हमेशा से ही उत्तर बंगाल को यूरोपियन शहरों की भांति सजाना चाहती हैं. 26 जुलाई को अपने लंदन दौरे के दौरान उत्तर बंगाल में बनायी जा रही तीस्ता नगरी को सजाने के लिए सीएम वहां के निवेशकों से मदद मांगेंगी. उत्तर बंगाल में मुख्यमंत्री हेल्थकेयर व एजुकेशन हब बनाना चाहती हैं, इसलिए यहां के विभिन्न क्षेत्रों की ड्रोन के माध्यम से तसवीर ली जा रही है. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को लेकर विशेष वीडियो भी बनाया गया है.

जायेंगे 30 प्रतिनिधि
लंदन दौरे पर 30 लोगों का प्रतिनिधिमंडल जायेगा. मुख्यमंत्री के साथ तीन सांसद, एक मंत्री, कोलकाता के मेयर व राज्य के मुख्य सचिव के साथ लंदन जायेंगे. अब उनके इस दौरे में उद्योगपति भी शामिल हो गये हैं. इनमें पैटन ग्रुप के संजय बुधिया, अंबुजा रियल्टी के हर्ष नेवटिया, सीइएससी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, सौमित्र मजूमदार का नाम शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री अमित मित्र और राज्य से तीन सांसद जुलाई में लंदन की अपनी पहली यात्र पर जा रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जायेंगे. मुख्यमंत्री के साथ तीन सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सुगत बोस और अभिनेता देव यात्र पर जायेंगे. इसके अलावा राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र, मुख्य सचिव संजय मित्र और कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी भी उनके साथ रहेंगे.