श्रीरामपुर-रिसड़ा दुर्गापूजा रूट मैप जारी, 498 को मिला राज्य सरकार का अनुदान

दुर्गापूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए रिसड़ा और श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के 498 आयोजकों को लेकर रिसड़ा रवींद्र भवन में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से प्रशासनिक बैठक हुई.

By SANDIP TIWARI | September 10, 2025 10:38 PM

हुगली. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए रिसड़ा और श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के 498 आयोजकों को लेकर रिसड़ा रवींद्र भवन में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से प्रशासनिक बैठक हुई. इस दौरान गरीबों में वस्त्र वितरण किया गया. प्रत्येक पूजा कमेटियों को 1.10 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया. इसके अलावा दुर्गा पूजा गाइड मैप भी जारी किया गया. बैठक में चांपदानी के विधायक अरिंदम गुईन, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी, डीसीपी हेडक्वार्टर इशानी पाल, डीसी श्रीरामपुर अर्नब विश्वास, एसडीओ श्रीरामपुर शंभूदीप सरकार, रिसड़ा थाना के प्रभारी संजय सरकार, श्रीरामपुर थाना के प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती, सुमंत नंदी सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

चंदननगर पुलिस के कमिश्नर अमित पी जावलगी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हर पूजा कमेटी को 1.10 लाख रुपये प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. आठ वर्ष से कमिश्नरेट बना है. फलस्वरूप क्राइम और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. नेशनल हाइवे पर अब जाम नहीं लगता. बुला चौधरी का मेडल 24 घंटे में बरामद कर कीर्तिमान स्थापित किया है. श्रीरामपुर और रिसड़ा में वर्षो से दुर्गापूजा हो रही है, जो जिले के लिए गर्व है. उन्होंने दुर्गापूजा कमेटियों से इलाके में जल जमने न देने का अनुरोध किया. उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि वे हेलमेट पहन कर बाइक चलायें. जितनी जरूरत है, उतना ही इलेक्ट्रिकल लोड लिया जाये, जिससे शॉर्ट सर्किट न हो. विजय सागर मिश्रा ने कहा की सभी पूजा कमेटियों को दुर्गापूजा के लिए अनुदान प्राप्त किया है, इसका एक बैनर अवश्य लगायें.

2026 में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है