हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

हल्दिया. चंडीपुर के बाबुआ गांव में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार विगत बुधवार को कोटवार गांव के रहने वाले शेख समसुद्दीन (58) की संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद की गयी थी. मृतक के परिजनों ने कहा था कि वह बाबुआ गांव स्थित अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:06 PM

हल्दिया. चंडीपुर के बाबुआ गांव में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार विगत बुधवार को कोटवार गांव के रहने वाले शेख समसुद्दीन (58) की संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद की गयी थी. मृतक के परिजनों ने कहा था कि वह बाबुआ गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा और गुरुवार की सुबह उसकी लाश बरामदगी की सूचना परिजनों को मिली. शव पर जख्मों के नशान परिजनों ने समसुद्दीन की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. शिकायत के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.