ममता बनर्जी के भतीजे के बयान पर CPI(M) नेता ने कहा- जब सईंयां भए कोतवाल….

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के द्वारा दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अभिषेक के इस बयान को लेकर सीपीआइ (एम) के नेता मोहम्मद सलीम ने राज्य की मुख्‍यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जब सईंया भए कोतवाल तो अब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2015 10:56 AM

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के द्वारा दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अभिषेक के इस बयान को लेकर सीपीआइ (एम) के नेता मोहम्मद सलीम ने राज्य की मुख्‍यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जब सईंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का’. उन्होंने कहा कि अभिषेक का यह बयान निंदनीय है.

वहीं दूसरी ओर, भाजपा ने भी इस बयान के आधार पर टीएमसी को आड़े हाथ लिया है. भाजपा नेता जीवीएलएन राव ने कहा कि अगर वे समझते हैं कि इस प्रकार के बयान से जनता को डरा देंगे तो ऐसा बिलकुल नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा भय दिखाकर टीएमसी चुनाव जीत सकती है.

आपको बता दें कि सोमवार को एक सभा में ममता बनर्जी के भतीजे ने विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि जो हमें आंखें दिखायेगा उसकी आंख निकाल लेंगे, जो बांह चढ़ायेगा उसकी बांह काट लेंगे. यह बयान उन्होंने पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में एक रैली को संबोधित करने हुए दिया.

Next Article

Exit mobile version