लोड शेडिंग को लेकर शिकायत

हावड़ा. हावड़ा के विभिन्न अंचलों में लगातार हो रही लोड शेडिंग से शहरवासियों का बुरा हाल है. शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोरचा के अध्यक्ष उमेश राय ने बिजली विभाग के अधिकारी से मुलाकात करते हुए लोडशेडिंग की समस्या को जल्द सुलझाने की बात कही है. श्री राय ने बताया कि कुछ दिनों से बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 9:05 PM

हावड़ा. हावड़ा के विभिन्न अंचलों में लगातार हो रही लोड शेडिंग से शहरवासियों का बुरा हाल है. शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोरचा के अध्यक्ष उमेश राय ने बिजली विभाग के अधिकारी से मुलाकात करते हुए लोडशेडिंग की समस्या को जल्द सुलझाने की बात कही है. श्री राय ने बताया कि कुछ दिनों से बिजली गुल आम बात हो गयी है. भाजयुमो अध्यक्ष ने बताया कि बिजली की कीमत बढ़ा दी गयी है, इसके बावजूद लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होगा, तो आंदोलन तय है.