ट्रक व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत,कई घायल
हल्दिया : रामनगर थाना के तालगछाड़ी इलाके में एक ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि, कई लोग घायल हो गये. मृतकों की पहचान डी मल्लिक (28), शेख सद्दाम (21) है. पुलिस ने दोनों के शवों के जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उक्त घटना […]
हल्दिया : रामनगर थाना के तालगछाड़ी इलाके में एक ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि, कई लोग घायल हो गये. मृतकों की पहचान डी मल्लिक (28), शेख सद्दाम (21) है. पुलिस ने दोनों के शवों के जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उक्त घटना गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार डी मल्लिक, शेख सद्दाम व इसलाम साहा नये ट्रक को लेकर पूजा देने के लिए धार्मिक स्थान पर जा रहे थे. तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. इस दौरान दीघा-मेचेदा सड़क पर देउली बंगला के पास रामनगर की ओर से ईंट लदा एक ट्रक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही डी मल्लिक व शेख सद्दाम की मौत हो गयी. जबकि, बुरी तरह से घायल इसलाम को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक बाधित रही. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सड़क को खाली करा लिया गया.
