जलपाईगुडी के मुख्य बाजार में आग, 150 दुकानें खाक

जलपाईगुडी (पश्चिम बंगाल) : जलपाईगुडी के सबसे पुराने बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब वहां की दुकानों को आग ने अपनी चपेअ में ले लिया. प्राप्त जानकरी के अनुसार बीती रात आग लग जाने से कम से कम 150 दुकानें खाक हो गयीं हैं. बताया जा रहा है कि दुकान में आग बीती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 11:35 AM

जलपाईगुडी (पश्चिम बंगाल) : जलपाईगुडी के सबसे पुराने बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब वहां की दुकानों को आग ने अपनी चपेअ में ले लिया. प्राप्त जानकरी के अनुसार बीती रात आग लग जाने से कम से कम 150 दुकानें खाक हो गयीं हैं. बताया जा रहा है कि दुकान में आग बीती रात करीब साढे ग्यारह बजे लगी जिसमें छह पटाखों की जलकर खाक हो गयी. दीन बाजार परिसर में हुई इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. यह जिले का मुख्य बाजार है.

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 13 दमकल वाहनों ने आग पर सुबह पांच बजे तक काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. आग के पटाखों की दुकान तक फैलने के बाद धमाकों की आवाज आने लगी और धुआं उठना शुरु हो गया. जलपाईगुडी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहन बोस ने बताया कि दुकानों में कथित तौर पर सफेद स्प्रिट का गैर कानूनी रुप से भंडारण किया गया था। यह स्प्रिट पेंट्स में प्रयुक्त होती है. नुकसान का आकलन करना अभी बाकी है.