राइटर्स बिल्डिंग के पहले तल्ले में लगी आग से हड़कंप

कोलकाता. न्यू मार्केट इलाके के सिटी मार्ट शॉपिंग मॉल में रविवार को आग लगने की घटना के एक दिन बाद सोमवार को राइटर्स बिल्डिंग क पहले तल्ले में आग लगने की घटना घटी. यहां पहले तल्ले में सुबह 7.45 के करीब आग लग गयी. यहां एक कचरे के ढेर से धुआं निकलते देख वहां तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:05 PM

कोलकाता. न्यू मार्केट इलाके के सिटी मार्ट शॉपिंग मॉल में रविवार को आग लगने की घटना के एक दिन बाद सोमवार को राइटर्स बिल्डिंग क पहले तल्ले में आग लगने की घटना घटी. यहां पहले तल्ले में सुबह 7.45 के करीब आग लग गयी. यहां एक कचरे के ढेर से धुआं निकलते देख वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी खबर दी. दमकल कर्मियों के वहां पहुंचने के पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने की घटना के कारण कुछ देर तक वहां आतंक व्याप्त था. एक बीमा कंपनी में भी लगी आगवहीं, आग की दूसरी घटना मध्य कोलकाता के चांदनी मार्केट में घटी. यहां एक बीमा कंपनी की इमारत में सोमवार दोपहर को अचानक आग लग गयी. घटना सीआर एवेन्यू व प्रफुल्ल सरकार स्ट्रीट क्रॉसिंग में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में लगी थी. आसपास के कर्मियों ने बताया कि दोपहर को अचानक इमारत के ग्राउंड फ्लोर से धुआं निकलते देखा गया. तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. जब तक दमकल कर्मी वहां दो इंजन के साथ पहुंचते इसके पहले इमारत में लगे अग्निशमन उपकरण की मदद से वहां के कर्मियों ने ही आग पर काबू पा लिया था. इस आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दमकल कर्मियों का कहना है कि इमारत के मीटर बॉक्स में शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी थी. इस आग की घटना के कारण एक घंटे तक इलाके में दहशत व्याप्त रही. बाद में स्थिति सामान्य हुई