नगरपालिका चुनाव में गड़बड़ी को राज्य चुनाव आयोग ने स्वीकारा
कोलकाता. राज्य चुनाव आयोग ने नगरपालिका चुनाव में मतदान में गड़बड़ी को स्वीकार किया है. राज्य चुनाव आयुक्त एसआर उपाध्याय ने बताया कि कई जिलों से गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं. कुल 100 से अधिक शिकायतें उन्हें मिली हैं. शिकायत करनेवालों में विरोधी पार्टियों के अलावा आयोग के पर्यवेक्षक भी शामिल थे, जिन जिलों से […]
कोलकाता. राज्य चुनाव आयोग ने नगरपालिका चुनाव में मतदान में गड़बड़ी को स्वीकार किया है. राज्य चुनाव आयुक्त एसआर उपाध्याय ने बताया कि कई जिलों से गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं. कुल 100 से अधिक शिकायतें उन्हें मिली हैं. शिकायत करनेवालों में विरोधी पार्टियों के अलावा आयोग के पर्यवेक्षक भी शामिल थे, जिन जिलों से सर्वाधिक गड़बड़ी की शिकायत मिली है, उनमें उत्तर 24 परगना का नाम सबसे आगे है. यहां 10-12 नगरपालिकाओं में तोड़फोड़, हिंसा, बूथ दखल, वेब कैम तोड़ने की शिकायतें मिली हैं. कई स्थानों पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायतें मिली हैं. उत्तर 24 परगना के टीटागढ़, मध्यमग्राम, बैरकपुर, कांचरापाड़ा, बशिरहाट, हालीशहर, उत्तर दमदम से शिकायतें मिली हैं. हुगली के बांसबेडि़या, रिसड़ा, उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, बर्दवान के कटवा, बांकुड़ा के सोनामुखी, दक्षिण 24 परगना के महेशतला, राजपुर-सोनारपुर से सर्वाधिक शिकायतें मिलीं. इन सभी नगरपालिकाओं से बूथ पर एजेंट नहीं बैठने देने, बूथ कैप्चरिंग व बूथ जाम करने सहित अन्य शिकायतें मिली हैं. शिकायतों के संबंध में कदम उठाने की बात पूछे जाने पर श्री उपाध्याय ने कहा कि सभी रिपोर्ट आ जाने के बाद रविवार शाम तक वह फैसला ले लेंगे. उनका कहना था कि उत्तर 24 परगना के डीएम व एसपी को गड़बड़ी की आशंका की बाबत बताये जाने पर भी हिंसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
