माकपा समर्थकों की पिटाई
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर में माकपा समर्थकों को मारने-पीटने और उनके घर में तोड़फोड़ करने का आरोप है. आरोप है कि भाटपाड़ा नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड में गुरुवार रात तृणमूल समर्थित अपराधियों ने माकपा समर्थकों के घर में घुस कर रिवाल्वर के वट से मारपीट की. घर में तोड़फोड़ भी की. […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर में माकपा समर्थकों को मारने-पीटने और उनके घर में तोड़फोड़ करने का आरोप है. आरोप है कि भाटपाड़ा नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड में गुरुवार रात तृणमूल समर्थित अपराधियों ने माकपा समर्थकों के घर में घुस कर रिवाल्वर के वट से मारपीट की. घर में तोड़फोड़ भी की. घटना में माकपा समर्थक तपन विश्वास को चोट आयी है. दूसरी ओर, तृणमूल का आरोप है कि माकपा समर्थकों ने उनके अस्थायी कैंप ऑफिस में घुस कर तोड़फोड़ की. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. दूसरी ओर, उत्तर दमदम के 12 नंबर वार्ड में विरोधी दल कांग्रेस, माकपा, भाजपा के सभी पोस्टर, फेस्टून और फ्लैक्स को अपराधियों ने फाड़ डाला. वहीं, कमरहट्टी नगरपालिका के 15 और 28 नंबर वार्ड में रात भर रुक-रुक कर बमबाजी और गोलीबारी होने की खबर है. इन दोनों वार्डों में एक माकपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी को मारने पीटने का आरोप है.
