दो भाजपा व एक निर्दल उम्मीदवार को सुरक्षा देने का निर्देश

कोलकाता. राज्य में 91 नगरपालिका के लिए 25 अप्रैल को होनेवाले मतदान के पहले विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों पर हमले जारी हैं. पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिलने के बाद अब उम्मीदवारों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कलकत्ता हाइकोर्ट ने गुरुवार को भाजपा के दो व एक निर्दल उम्मीदवार को सुरक्षा मुहैया कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:05 PM

कोलकाता. राज्य में 91 नगरपालिका के लिए 25 अप्रैल को होनेवाले मतदान के पहले विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों पर हमले जारी हैं. पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिलने के बाद अब उम्मीदवारों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कलकत्ता हाइकोर्ट ने गुरुवार को भाजपा के दो व एक निर्दल उम्मीदवार को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है, ताकि वे अपना वोट दे सकें. गौरतलब है कि बरानगर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार शंकर अधिकारी व 31 नंबर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार सुपर्णा दास को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया, ताकि बिना किसी डर के वोट दे सके. इसके साथ ही दमदम नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड से निर्दल उम्मीदवार अनीता हालदार की सुरक्षा के लिए एक कांस्टेबल नियुक्त करने का निर्देश दिया है कि ताकि वह अपना वोट डाल सकें.