निर्माणाधीन मकान से गिर कर श्रमिक की मौत

कोलकाता. निर्माणाधीन मकान से गिर कर एक श्रमिक की मौत हो गयी. घटना बऊबाजार इलाके के योगायोग भवन के पास गुरुवार देर रात एक बजे के करीब घटी. पुलिस को लोगों ने बताया कि योगायोग भवन के पास हल्दर लेन में एक निर्माणाधीन मकान में काम चल रहा था. इसी समय अचानक एक श्रमिक दुर्घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 5:04 PM

कोलकाता. निर्माणाधीन मकान से गिर कर एक श्रमिक की मौत हो गयी. घटना बऊबाजार इलाके के योगायोग भवन के पास गुरुवार देर रात एक बजे के करीब घटी. पुलिस को लोगों ने बताया कि योगायोग भवन के पास हल्दर लेन में एक निर्माणाधीन मकान में काम चल रहा था. इसी समय अचानक एक श्रमिक दुर्घटना का शिकार हो गया और ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा. तत्काल गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बऊबाजार थाने की पुलिस ने निर्माण कार्य को बंद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.