कोलकाता नगर निगम चुनाव प्रचार समाप्त, कल मतदान
अजय विद्यार्थी कोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव के पहले छिटपुट अशांति के बीच गुरुवार की शाम तीन बजे चुनाव प्रचार समाप्त हुआ. 18 अप्रैल, शनिवार को कोलकाता नगर के 144 वार्ड के लिए मतदान होगा. कोलकाता के 30 वार्डो के 535 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. 18 अप्रैल को कोलकाता के 144 वार्डो […]
अजय विद्यार्थी
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव के पहले छिटपुट अशांति के बीच गुरुवार की शाम तीन बजे चुनाव प्रचार समाप्त हुआ. 18 अप्रैल, शनिवार को कोलकाता नगर के 144 वार्ड के लिए मतदान होगा. कोलकाता के 30 वार्डो के 535 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है.
18 अप्रैल को कोलकाता के 144 वार्डो के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 37 लाख, 42 हजार 19 है. मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 4704 बूथ तथा 1516 मतदान केंद्र का गठन किया है. कुल 1077 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक होगा. चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है, हालांकि मतदान के दौरान केंद्रीय वाहिनी की तैनाती होगी या नहीं. इसे लेकर अभी तक अनिश्चितता बनी हुई है. 25 अप्रैल को दमदम सहित राज्य के 92 नगरपालिकाओं के चुनाव हैं. चुनाव परिणाम एक साथ 28 अप्रैल को घोषित किये जायेंगे.
