हादसे में ट्रक के अंदर फंसा चालक

कोलकाता. द्वितीय हुगली ब्रिज के पास लोहे से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना शनिवार देर रात 11.30 बजे के करीब घटी. इस दुर्घटना में ट्रक के अंदर चालक फंस गया. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मैदान थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम को मौके पर भेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 11:04 PM

कोलकाता. द्वितीय हुगली ब्रिज के पास लोहे से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना शनिवार देर रात 11.30 बजे के करीब घटी. इस दुर्घटना में ट्रक के अंदर चालक फंस गया. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मैदान थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम को मौके पर भेजा गया. दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के अंदर फंसे चालक को निकाल कर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी हालत पहले से बेहतर है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.