रणक्षेत्र बना कोना एक्सप्रेस वे
– डेढ़ घंटे तक पथावरोध – वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस पर भी पथरावहावड़ा. जलसा में विवादास्पद भाषण दिये जाने के विरोध में एक संप्रदाय के दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक गुट के लोगों ने लगभग दो घंटे तक कोना एक्सप्रेस वे पर पथावरोध करते हुए दूसरे […]
– डेढ़ घंटे तक पथावरोध – वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस पर भी पथरावहावड़ा. जलसा में विवादास्पद भाषण दिये जाने के विरोध में एक संप्रदाय के दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक गुट के लोगों ने लगभग दो घंटे तक कोना एक्सप्रेस वे पर पथावरोध करते हुए दूसरे गुट पर पत्थर बरसाये. दोनों तरफ से पथराव व बमबाजी की गयी. विवाद की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस व रैफ के जवानों को उतारना पड़ा. बेकाबू भीड़ ने कोना एक्सप्रेस वे पर पुलिस आउट पोस्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना गुरुवार दोपहर जगाछा थाना अंतर्गत मौखाली इलाके की है. इस घटना के पुलिस कर्मी भी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, नवी दिवस पर एक विवादास्पद बयान देने के प्रतिवाद में गुरुवार को एक जलसा का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि जलसे की अनुमति पुलिस ने नहीं दी थी. दोपहर 12.30 बजे पुलिस पहुंची व जलसा पर रोक लगा दिया. इस दौरान पुलिस व जलसा करने वाले लोगों के साथ झड़प हो गयी. इसके बाद गुस्साये लोगों ने जम कर तांडव मचाया. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठाया गया है.
