सारिका माता की प्रतिमा की हुई स्थापना

कोलकाता. कालीकृष्णा टैगोर स्ट्रीट स्थित श्री श्री बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर में पुष्करणा ब्राह्मणों की कुल देवी सारिका माता (ऊंठा देवी) की प्रतिमा की स्थापना हुई. चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत गणेश पूजन, षोड़ष मातृका, धान्यादिवास, कृतादिवास, करकरादिवास, वस्त्रादिवास, रुद्राभिषेक, रुद्र सूक्त, श्रीसूक्त, हवन, पूजन और भजन अमृत वर्षा के कार्यक्रम आयोजित हुए. आयोजन समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 11:04 PM

कोलकाता. कालीकृष्णा टैगोर स्ट्रीट स्थित श्री श्री बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर में पुष्करणा ब्राह्मणों की कुल देवी सारिका माता (ऊंठा देवी) की प्रतिमा की स्थापना हुई. चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत गणेश पूजन, षोड़ष मातृका, धान्यादिवास, कृतादिवास, करकरादिवास, वस्त्रादिवास, रुद्राभिषेक, रुद्र सूक्त, श्रीसूक्त, हवन, पूजन और भजन अमृत वर्षा के कार्यक्रम आयोजित हुए. आयोजन समिति की ओर से दाऊलाल ओझा (झालापट्टा) ने बताया कि पुष्करणा समाज की कुल देवी के रुप में राजस्थान क्षेत्र में यह देवी ऊंठा माता के नाम से विख्यात है. इस देवी को गुजरात के लोग दंशा माता और महाराष्ट्र के लोग हंसा माता के नाम से पुकारते हैं. स्कंद पुराण में इस देवी को सारिका माता के नाम से संबोधित किया गया है. कोलकाता में यह इस देवी का पहला मंदिर है, जिसे जसराज बंसल ने अपने पितामह खैरातीलाल की पुण्य स्मृति में स्थापित किया है. मंदिर में महादेव के साथ दुर्गाजी, साईं बाबा की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. आयोजन समिति की ओर से पुजारी भगवान धर मिश्र, पं. धीरज मिश्र, पं. श्रीकांत छंगाणी, पं. शिवप्रकाश ओझा सहित बीकानेर के पंडितों ने पूजा-अर्चना के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराये.