आठ सूत्री मांगों पर आशा कर्मियों का कार्य बहिष्कार
न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये देने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर आशा कर्मी लगातार कार्य बहिष्कार पर हैं.
23 दिसंबर से जारी है आशा कर्मियों का आंदोलन
हुगली. न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये देने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर आशा कर्मी लगातार कार्य बहिष्कार पर हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को आशा कर्मियों ने चुंचुड़ा घड़ी मोड़ पर प्रदर्शन किया और चुंचुड़ा नगर पालिका के सामने सड़क जाम किया. इस आंदोलन में आशा कर्मियों के संगठन एआइयूटीयूसी समर्थक भी शामिल हुए. आशा कर्मियों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये, प्रोत्साहन भत्ता सहित सभी बकाया राशि का भुगतान तथा कार्यरत अवस्था में किसी आशा कर्मी की मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये की एकमुश्त सहायता शामिल है. कुल आठ सूत्री मांगों को लेकर वे 23 दिसंबर से लगातार कार्य बहिष्कार कर रही हैं. आशा कर्मियों का आरोप है कि उनसे हर प्रकार का काम लिया जाता है, लेकिन उनकी जायज मांगों को नजरअंदाज किया जाता है. सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने पर वे मजबूर होकर आंदोलन और कार्य बहिष्कार के रास्ते पर उतरी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
