पथश्री योजना के तहत हावड़ा में 1158 किलोमीटर सड़कों का होगा निर्माण : डीएम पी दीपाप प्रिया

पथश्री योजना के तहत हावड़ा जिले में कुल 1158 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसमें ग्रामीण हावड़ा में 923 किलोमीटर तथा शहरी हावड़ा में 235 किलोमीटर नयी सड़कों का निर्माण शामिल है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 27, 2025 1:59 AM

संवाददाता, हावड़ा

पथश्री योजना के तहत हावड़ा जिले में कुल 1158 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसमें ग्रामीण हावड़ा में 923 किलोमीटर तथा शहरी हावड़ा में 235 किलोमीटर नयी सड़कों का निर्माण शामिल है.

यह जानकारी शुक्रवार को न्यू सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हावड़ा की जिलाधिकारी पी दीपाप प्रिया ने दी. उन्होंने बताया कि दिसंबर से ग्रामीण हावड़ा में 499 सड़कों तथा शहरी अंचल में 383 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी निर्माण कार्य मार्च तक पूरे कर लिए जायें. डीएम ने बताया कि शहरी हावड़ा में बनने वाली 383 सड़कों में से 173 सड़कें हावड़ा नगर निगम क्षेत्र में, 76 सड़कें बाली नगर पालिका क्षेत्र में और 134 सड़कें उलबेड़िया नगर पालिका क्षेत्र में बनायी जायेंगी. एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि हाल ही में बाली के लिलुआ इलाके में सड़कों पर जलजमाव की समस्या की जानकारी मिली थी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि लोगों की इस समस्या का समाधान जल्द कर लिया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि हावड़ा जिले में सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग किया जा रहा है.

इसके लिए ग्रामीण हावड़ा में एक प्लांट स्थापित किया गया है. अब तक 41 सड़कों के निर्माण में कुल 98 किलोमीटर लंबाई तक प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल किया जा चुका है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि हावड़ा के शहरी अंचल में पार्कों की मरम्मत और उनके पुनरुद्धार का कार्य भी समानांतर रूप से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है