तीन की अस्वाभाविक मौत

खड़गपुर. तीन अलग-अलग इलाकों में तीन की अस्वाभाविक मौत हो गयी. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नारायणगढ़ थाना अंतर्गत डांगामारा इलाके में पुलिस ने 50 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया. इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम शव को देखा. पुलिस का कहना है कि मृतका भिखारिन थी. संबग थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:04 PM

खड़गपुर. तीन अलग-अलग इलाकों में तीन की अस्वाभाविक मौत हो गयी. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नारायणगढ़ थाना अंतर्गत डांगामारा इलाके में पुलिस ने 50 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया. इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम शव को देखा. पुलिस का कहना है कि मृतका भिखारिन थी. संबग थाना अंतर्गत उचितपुर गांव में सरस्वती खाटुवां (30) ने पारिवारिक अशांति के कारण जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. तीसरी घटना खड़गपुर लोकल थाना अंतर्गत पांचगोलिया गांव में घटी. वहां शीतल बिसोई (28) ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.