ट्रांसजेंडर के अलग विकास पर्षद का होगा गठन

कोलकाता. ट्रांसजेंडर (किन्नर) श्रेणी के लोगों के विकास के लिए राज्य सरकार ने अलग विकास पर्षद का गठन करने का फैसला किया है. बुधवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में ट्रांसजेंडर डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी गयी. बैठक के बाद राज्य महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

कोलकाता. ट्रांसजेंडर (किन्नर) श्रेणी के लोगों के विकास के लिए राज्य सरकार ने अलग विकास पर्षद का गठन करने का फैसला किया है. बुधवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में ट्रांसजेंडर डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी गयी. बैठक के बाद राज्य महिला व शिशु कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि राज्य सरकार ने यह काफी महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए इस बोर्ड को मंजूरी दी है. राज्य में इस श्रेणी के करीब 30 हजार लोग हैं, जो वर्षों से उपेक्षा के शिकार हैं. राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्ग के लोगों का विकास करने का वादा किया था, जिसे वह निभा रही हैं.