बड़ाबाजार : रुपये छीन कर भागनेवाली महिला गिरफ्तार

कोलकाता. बड़ाबाजार के रवींद्र सरणी इलाके में एक महिला से रुपये और कीमती कागजात लेकर भागने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया. स्वाति गौर नामक महिला ने बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि एक अज्ञात महिला करीब छह हजार रुपये और कीमती कागजात छीन कर फरार हो गयी. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:03 PM

कोलकाता. बड़ाबाजार के रवींद्र सरणी इलाके में एक महिला से रुपये और कीमती कागजात लेकर भागने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया. स्वाति गौर नामक महिला ने बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि एक अज्ञात महिला करीब छह हजार रुपये और कीमती कागजात छीन कर फरार हो गयी. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने गुडि़या खान को वाटगंज के स्टीम गली से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से रुपये व कागजात बरामद किये जा सकते हैं.