छह युवतियों ने खाया जहर, पांच की मौत
जामबनी के ओड़ो गांव की घटना, शौच के बहाने घर से निकली थीं युवतियां एक युवती भाग कर गांव पहुंची और घटना की जानकारी दी चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र के ओड़ो गांव की छह युवतियों ने विगत 23 फरवरी की शाम सामूहिक रूप से थाइमेट (जहर) […]
जामबनी के ओड़ो गांव की घटना, शौच के बहाने घर से निकली थीं युवतियां
एक युवती भाग कर गांव पहुंची और घटना की जानकारी दी
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र के ओड़ो गांव की छह युवतियों ने विगत 23 फरवरी की शाम सामूहिक रूप से थाइमेट (जहर) पी लिया. सभी को गंभीर हालत में झाड़ग्राम अस्पताल ले जाया गया. यहां पांच युवतियों की मौत हो गयी.
वहीं पूजा नायक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जहर खाने के कारणों का पता नहीं चला है. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. घटना स्थल से पुलिस ने प्लॉस्टिक के ग्लास और कुरकुरे के पैकेट बरामद किये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ग्रामीणों के मुताबिक रोजाना की तरह सोमवार की शाम तानू नायक की पुत्री पालंग नायक (20), चित्ताे नायक की पुत्री सोमा नायक (12), विश्वनाथ नायक की पुत्री सरस्वती नायक (19), बुधु नायक की पुत्री अनिता नायक (17), बंबल नायक की पुत्री बेबी नायक (18) और काली पदो नायक की पुत्री पूजा नायक (14) शौच करने के लिए गांव से आधा किलोमीटर दूर स्थित तालाब गयी थी. वहीं सभी छह युवतियों ने सामूहिक रूप से (थाइमेट) जहर पी लिया.
पूजा नायक ने दी जानकारी: ग्रामीणों ने बताया कि पूजा नायक तालाब की ओर से दौड़ती हुई बाजार की ओर आ रही थी. वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ी. यह देख ग्रामीण उसके पास पहुंचे, तो पूजा नायक ने बताया कि सभी ने एक साथ जहर पी लिया है. शेष पांच युवतियां तालाब के पास पड़ी हुई हैं. घटना की सूचना पाकर ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे और सभी युवतियों को इलाज के लिए झाड़ग्राम ले गये.
गांव में छाया मातम, बाजार बंद: युवतियों की मौत की खबर से ओड़ो गांव में मातम छाया हुआ है और मंगलवार को बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. हर किसी के जुबान पर एक ही सवाल है कि युवतियों ने जहर क्यों खाया.
