ग्रामीणों ने घंटों किया पथावरोध
हरिपुर. बालू, कोयला व छाई लदे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर छोरा गांव के निवासियों ने हरिपुर-बहुला मुख्य मार्ग घंटों जाम कर आंदोलन किया. खबर पाकर अंडाल थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर अवरोध हटाया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण किशोर चक्रवर्ती, […]
हरिपुर. बालू, कोयला व छाई लदे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर छोरा गांव के निवासियों ने हरिपुर-बहुला मुख्य मार्ग घंटों जाम कर आंदोलन किया. खबर पाकर अंडाल थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर अवरोध हटाया.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण किशोर चक्रवर्ती, अमित धीवर, विनोद धीवर और अरिजीत मुखर्जी ने बताया कि बहुला-हरिपुर मुख्य मार्ग से रोजाना इसीएल के छाई, कोयला व बालू लदे वाहनों की आवाजाही होती है. इस कारण जाम की समस्या बनी रहती है. आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं.
शुक्रवार को बालू ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी. उसके एक दिन पहले छाई से लदे डंपर की चपेट में आने से दो साइकिल सवार बाल-बाल बच गये. दोनों ने साइकिल से कूद कर किसी तरह जान बचायी. साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बड़े-बड़े वाहनों के इस मार्ग से चलने के कारण ही दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क मार्ग से 10 चक्का हाइवा डंपर का आवागमन बंद होना चाहिए. कंपनी इसके लिए खुद की सड़क बनाये. तीन घंटा सड़क जाम रहने के बाद अंडाल थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और काफी देर तक ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि इसीएल अधिकारियों और ट्रांसपोर्टरों से बैठक कर मामले को जल्द निबटाया जायेगा. आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों का आंदोलन खत्म हुआ.
