माकपा की महिला संंगठन के 30वें राज्य सम्मेलन का हुआ आयोजन

माकपा के महिला संगठन डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन का 30वां राज्य सम्मेलन कोलकाता के रथींद्र मंच में आयोजित किया जा रहा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 24, 2025 1:40 AM

कोलकाता. माकपा के महिला संगठन डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन का 30वां राज्य सम्मेलन कोलकाता के रथींद्र मंच में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि महिला संगठन अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सड़कों पर उतरेगा. 26 दिसंबर से महिला कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगी. इस दौरान जुलूस निकालकर और स्थानीय मुद्दों को उठाकर आंदोलन करने का आह्वान किया गया.

माकपा नेतृत्व भी मानता है कि पश्चिम बंगाल में महिला संगठन को मजबूत करना आसान नहीं है. अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित पार्टी मुख्यालय में महिला ब्रांच बनाकर जमीनी स्तर से महिला लीडरशिप तैयार करने की कोशिश की जा रही है. सोमवार को दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ऑल इंडिया विमेंस एसोसिएशन की महासचिव मरियम धावले ने कहा कि देश की सेक्युलर ताकतों को एकजुट होना होगा और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज किया जायेगा. सम्मेलन में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष जहांआरा खान, राज्य सचिव कनिनिका घोष, मीनाक्षी मुखर्जी, मिनती घोष, अंजू कर सहित अन्य महिला नेता मौजूद रहीं. उल्लेखनीय है कि राज्य में माकपा सदस्यों की संख्या करीब 1 लाख 56 हजार है, लेकिन इनमें से केवल 11 प्रतिशत महिलाएं हैं.

जानकारों का कहना है कि बूथ स्तर से महिलाएं पार्टी से कम जुड़ रही हैं, जिसके कारण एरिया कमेटी और जिला कमेटी स्तर पर महिला लीडरशिप कमजोर बनी हुई है. पार्टी और महिला संगठन, दोनों में महिलाओं की हिस्सेदारी लगातार घटती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है