तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त पिता-पुत्र समेत तीन जख्मी

महानगर में ठंड के मौसम के बीच बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार लग्जरी कार हादसे की शिकार हो गयी, जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 11, 2025 2:25 AM

विक्टोरिया के निकट लैंप पोस्ट से टकराने के बाद एक विशालकाय पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हुई कार

संवाददाता, कोलकाता

महानगर में ठंड के मौसम के बीच बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार लग्जरी कार हादसे की शिकार हो गयी, जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. रेड रोड स्थित विक्टोरिया मेमोरियल के पास हुई इस दुर्घटना में कार अनियंत्रित होकर पहले एक लैंप पोस्ट से टकरायी और फिर एक विशालकाय पेड़ से जा भिड़ी.

हादसे के समय टक्कर इतनी जोरदार थी कि लैंप पोस्ट उखड़ कर जमीन पर गिर गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में घायल अमृत सिंह सैनी (48) कार चला रहा था. उसके साथ कार में उसका बेटा भी मौजूद था. दोनों न्यू अलीपुर के ब्लॉक-जी इलाके के निवासी हैं. हादसे के वक्त सड़क सफाई का काम कर रही महिला रशीदा बीबी (55), जो दक्षिण 24 परगना के रामनगर की रहने वाली है, भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. तीनों घायलों को तुरंत एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्राथमिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह हादसा अत्यधिक तेज रफ्तार के कारण हुआ है.

महाराष्ट्र नंबर की है कार, पॉल्यूशन प्रमाणपत्र की मियाद हो चुकी है समाप्त :

दुर्घटनाग्रस्त कार महाराष्ट्र नंबर प्लेट की है. इस कार का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट इस वर्ष 15 जुलाई को समाप्त हो चुका था. कार लगभग डेढ़ वर्ष पहले खरीदी गयी थी. टक्कर के असर से पेड़ को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है. कार को पहुंची भारी क्षति : एक्सीडेंट के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. खिड़कियों के शीशे टूट गये. सेफ्टी एयरबैग खुल चुका था और कार का पिछला हिस्सा और पहिये गंभीर रूप से प्रभावित थे. जिस सड़क पर यह हादसा हुआ, वहां अधिकतम गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा है. ऐसे में यह पता लगाया जा रहा है कि कार की रफ्तार कितनी अधिक थी और क्या वाहन में कोई मैकेनिकल खराबी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है