गणतंत्र दिवस समारोह में बोल रहे शिक्षक को घसीट कर पीटने का मामला तृणमूल के कार्यकताओं ने की थी अभद्रता

-शिक्षक ने लगाया आरोप कोलकाता. एक शिक्षक के साथ मारपीट की घटना के लिए एक बार फिर सत्तारूढ़ दल आरोप के घेरे में है. घटना दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप इलाके की है. काकद्वीप शिवकाली नगर हाई स्कूल के शिक्षक गौतम मंडल ने आरोप लगाया है कि उनके साथ कई लोगों ने मारपीट की और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 7:02 PM

-शिक्षक ने लगाया आरोप कोलकाता. एक शिक्षक के साथ मारपीट की घटना के लिए एक बार फिर सत्तारूढ़ दल आरोप के घेरे में है. घटना दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप इलाके की है. काकद्वीप शिवकाली नगर हाई स्कूल के शिक्षक गौतम मंडल ने आरोप लगाया है कि उनके साथ कई लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है. श्री मंडल का आरोप है कि गणतंत्र दिवस के दिन वह राज्य में शिक्षकों के ऊपर हो रहे हमले के खिलाफ बोल रहे थे, तभी कुछ लोग स्कूल में घुस आये और उन्हें घसीटते हुए स्टाफ रूम में ले गये और उनके साथ मारपीट की. श्री मंडल का आरोप है कि उनके साथ मारपीट करने वाले सभी तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे. इस घटना में स्कूल संचालन कमेटी का सचिव भी शामिल है, जो इलाके में तृणमूल नेता के रूप में परिचित है. इस घटना की रिपोर्ट करने जब वह पुलिस के पास गये तो थाने में भी उनके साथ अभद्रता की गयी. स्कूल संचालन कमेटी के सचिव ने आरोप लगाया कि अगर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी तो वह उसे छेड़खानी के झूठे आरोप में फंसा देंगे. पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज करन में आनाकानी की. जब उन्होंने काफी जोर दिया तब जा कर काकद्वीप थाने की पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की. श्री मंडल ने अपने लिखित रिपोर्ट में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जो तृणमूल कांग्रेस के समर्थक हैं.