एमिरेट्स एयरलाइन की दुबई से कोलकाता के लिए 13वीं फ्लाइट

(फोटो) कोलकाता. एमिरेट्स एयरलाइन ने दुबई से कोलकाता तक के लिए 13वीं साप्ताहिक फ्लाइट लांच की. कोलकाता में उसके कामकाज के नौ वर्ष पूरे होने पर 29 मार्च को इसकी शुरुआत होगी. साथ ही फ्लाइट में फर्स्ट क्लास की परिसेवा भी शुरू की जा रही है. एमिरेट्स एयरलाइन के वाइस प्रसिडेंट (भारत व नेपाल ऑपरेशंस) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 11:03 PM

(फोटो) कोलकाता. एमिरेट्स एयरलाइन ने दुबई से कोलकाता तक के लिए 13वीं साप्ताहिक फ्लाइट लांच की. कोलकाता में उसके कामकाज के नौ वर्ष पूरे होने पर 29 मार्च को इसकी शुरुआत होगी. साथ ही फ्लाइट में फर्स्ट क्लास की परिसेवा भी शुरू की जा रही है. एमिरेट्स एयरलाइन के वाइस प्रसिडेंट (भारत व नेपाल ऑपरेशंस) एस्सा सुलेमान अहमद ने इसकी जानकारी दी. श्री अहमद ने कहा कि एयरलाइन के वैश्विक नेटवर्क के साथ नयी फ्लाइट आगे की यात्रा के लिए संपर्क स्थापित कर सकेगी, जिसमें यूरोप के 37, मध्य पूर्व के 17 और 20 अफ्रीकी यात्री गंतव्य शामिल हैं. इस अतिरिक्त परिसेवा से एयरलाइन कुल 10 भारतीय गंतव्य के लिए 186 साप्ताहिक फ्लाइट ऑपरेट करेगी. 29 मार्च को ही एमिरेट्स की ओर से बड़े बोइंग 777-200इआर को रूट में उतारा जायेगा, जिसमें उसकी विख्यात फर्स्ट क्लास परिसेवा होगी. यह नया बोइंग उसके मौजूदा ए330-200 का विकसित रूप है. इसमें 274 यात्रियों की क्षमता होगी जिसमंे 200 इकोनॉमी क्लास, 42 बिजनेस क्लास और 12 फर्स्ट क्लास के यात्री हो सकेंगे. नयी परिसेवा और अतिरिक्त फ्लाइट से उसकी क्षमता में 250 सीटों का इजाफा होगा.