हावड़ा : भाजपा समर्थक के कार्यालय में तोड़फोड़
हावड़ा: उत्तर हावड़ा के बांधाघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद अब दक्षिण हावड़ा में एक भाजपा कार्यकर्ता के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना घटी है. आरोप तृणमूल कांग्रेस के समथकों पर है. भाजपा कार्यकर्ता ने घटना की नामजद लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी है. घटना बुधवार रात शिवपुर थाना अंतर्गत भर पाड़ा […]
हावड़ा: उत्तर हावड़ा के बांधाघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद अब दक्षिण हावड़ा में एक भाजपा कार्यकर्ता के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना घटी है. आरोप तृणमूल कांग्रेस के समथकों पर है. भाजपा कार्यकर्ता ने घटना की नामजद लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी है. घटना बुधवार रात शिवपुर थाना अंतर्गत भर पाड़ा रोड इलाके में घटी है.
पेशे से ट्रांसपोटर व भाजपा कार्यकर्ता धनंजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात उनके कार्यालय में दो बार हमले हुए हैं. उन्हें मोबाइल पर जान से मार डालने की धमकी दी गयी है. हमलावरों ने उनके कर्मचारी अजरुन सिंह को भी पीटा है. श्री सिंह ने बताया कि उन्हें इसलिए धमकाया गया है कि वे भाजपा कार्यकर्ता हैं. श्री सिंह ने थाने में मुकेश, अनीश व मोहम्मद नदीम नामक तीन युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
क्या है घटना
धनंजय सिंह भाजपा कार्यकर्ता हैं. बुधवार रात भर पाड़ा स्थित उनके कार्यालय में तृणमूल समर्थकों का एक झुंड वहां पहुंचा व कर्मचारी अजरुन सिंह की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी. लोगों ने मामले को रफा-दफा कर दिया. धनंजय ने बताया कि एक घंटे बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं का एक दल फिर उनके कार्यालय में पहुंचा व कार्यालय को बाहर से क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें फोन पर धमकी दी है कि भाजपा करने से अंजाम बुरा होगा. गुरूवार ट्रांसपोटर ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी. वहीं दूसरी ओर इस घटना के प्रतिवाद में शांता सिंह मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया. इस दौरान स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी. भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की स्थिति बन गयी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को फौरन काबू में कर लिया. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठाया गया है.
आरोप गलत और बेबुनियाद
तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर लगाये गये आरोप गलत व बेबुनियाद है. भाजपा कार्यकर्ता के कार्यालय में तोड़ फोड़ की घटना से तृणमूल का कोई ताल्लुक नहीं है. पुलिस मामले की निष्पक्ष ढंग से जांच करे.
सैकत चौधरी, पार्षद, वार्ड-40
भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला नयी बात नहीं
भाजपा कार्यकर्ता पर हमला कोई नयी बात नहीं है. इस घटना के प्रतिवाद में शुक्रवार को एक रैली निकाली जायेगी. रैली बेताईतल्ला फांड़ी से निकलेगी व शिवपुर थाने के पास खत्म होगी. तृणमूल कांग्रेस के नेता भाजपा कार्यकर्ताओं को कमजोर समझने की गलती नहीं करे.
उमेश राय, जिलाध्यक्ष, भाजयुमो.
