तटरक्षक बल ने बंगाल की खाड़ी में घुसे 28 बांग्लादेशी मछुआरों को ट्रॉलर समेत पकड़ा

यह कार्रवाई गुरुवार रात की बतायी गयी है.

By SANDIP TIWARI | November 22, 2025 1:31 AM

कोलकाता. भारतीय तटरक्षक बल ने बंगाल की खाड़ी में गश्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेश के एक ट्रॉलर को 28 मछुआरों समेत पकड़ लिया. यह कार्रवाई गुरुवार रात की बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, तटरक्षक का जहाज आइसीजीएस ‘अमृत कौर’ अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास नियमित निगरानी पर था. इसी दौरान दल ने एक संदिग्ध विदेशी ट्रॉलर को भारतीय जल सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करते देखा. ट्रॉलर जैसे ही दिशा बदलकर भागने की कोशिश कर रहा था, तटरक्षक जहाज ने तुरंत उसे इंटरसेप्ट किया. बोर्डिंग टीम की तलाशी में पता चला कि सभी 28 बांग्लादेशी मछुआरे बिना किसी वैध अनुमति के भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (इइजेड) में मछली पकड़ रहे थे. शुक्रवार सुबह सभी आरोपियों को ट्रॉलर समेत नामखाना मत्स्य बंदरगाह लाया गया, जहां से उन्हें स्थानीय मरीन पुलिस के हवाले कर दिया गया. तटरक्षक बल ने बताया कि यह इस सप्ताह चौथी घटना है, जब किसी बांग्लादेशी ट्रॉलर को भारतीय जल सीमा में पकड़ा गया है. बल का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में 24 घंटे सघन निगरानी जारी है, ताकि भारतीय मछुआरों और देश के समुद्री हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है