जापानी युवती गैंगरेप मामले में एक और पकड़ाया

कोलकाता : जापान से महानगर घूमने आयी जापानी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लालबाजार के बैंक गुप्तचर विभाग की टीम ने मोहम्मद वॉशीम नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है.... वह मध्य कोलकाता के एके मोहम्मद सिद्दीकी लेन का रहनेवाला है. इसके पहले गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को वॉशीम के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 6:51 AM

कोलकाता : जापान से महानगर घूमने आयी जापानी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लालबाजार के बैंक गुप्तचर विभाग की टीम ने मोहम्मद वॉशीम नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है.

वह मध्य कोलकाता के एके मोहम्मद सिद्दीकी लेन का रहनेवाला है. इसके पहले गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को वॉशीम के नाम का पता चला था. उससे कई बार पूछताछ की गयी. सबूत हाथ लगने के बाद उसे मध्य कोलकाता से उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपित को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया.