लेकटाउन में सड़क हादसे में महिला की मौत

कोलकाता : लेकटाउन के पुराने थाना के नजदीक सोमवार दोपहर एक बस के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम भारती पाल (60) बताया गया है. वह टाला थाना इलाके की रहनेवाली थी, बताया जाता है कि वह रास्ता पार कर रही थी, तभी जेसोर रोड की ओर से लेकटाउन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:03 PM

कोलकाता : लेकटाउन के पुराने थाना के नजदीक सोमवार दोपहर एक बस के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम भारती पाल (60) बताया गया है. वह टाला थाना इलाके की रहनेवाली थी, बताया जाता है कि वह रास्ता पार कर रही थी, तभी जेसोर रोड की ओर से लेकटाउन में घुस रही एक बस ने उसे धक्का मार दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह फीजियो थेरेपी के लिए इलाके में आयी थी. घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बस और उसके चालक को गिरफ्तार किया है. एक अन्य घटना में देर रात लेकटाउन जया सिनेमा के पास एक ट्रक के धक्के से एक दो मोटरसाइकिल आरोही घायल हो गये.