निवेश के नाम पर 24 लाख की ठगी, अरेस्ट

फर्जी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म खोल कर इसके जरिये निवेश करने पर मोटी रकम का फायदा होने का प्रलोभन देकर एक शख्स से 24 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने आफताब मल्लिक नामक युवक को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 3, 2025 1:38 AM

कोलकाता. फर्जी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म खोल कर इसके जरिये निवेश करने पर मोटी रकम का फायदा होने का प्रलोभन देकर एक शख्स से 24 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने आफताब मल्लिक नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने गत वर्ष अक्तूबर में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.

शिकायत में बताया गया कि एक गिरोह फर्जी शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म खोल कर लोगों से संपर्क कर रहा है. उन्हें ऑनलाइन मोटी रकम निवेश करने पर अधिक रिटर्न मिलने के जाल में फंसा कर ठग रहा है. शिकायतकर्ता उस जाल में फंस गया और 24 लाख रुपये का निवेश कर दिया. काफी समय तक इंतजार करने के बावजूद एक भी रुपये रिटर्न नहीं मिलने पर उसे ठगी का पता चला. इसके बाद उसने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने जांच शुरू कर आफताब मल्लिक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 11 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है