बाबा श्री रामदेव की अमृत कथा

कोलकाता. श्री रामदेव सेवा ट्रस्ट (मालापाड़ा) द्वारा कोलकाता में पहली बार बाबा के संपूर्ण जीवन चरित्र का संगीतमय मधुर वाणी में सुप्रसिद्ध कथावाचक लक्ष्मीकांत व्यास 24 से 28 दिसंबर तक अपराह्न 3 से रात्रि 8 बजे तक बिन्नानी सभागार में किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में जुगल किशोर मूंधड़ा, दाउलाल बागड़ी, विजय दम्मानी, राजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

कोलकाता. श्री रामदेव सेवा ट्रस्ट (मालापाड़ा) द्वारा कोलकाता में पहली बार बाबा के संपूर्ण जीवन चरित्र का संगीतमय मधुर वाणी में सुप्रसिद्ध कथावाचक लक्ष्मीकांत व्यास 24 से 28 दिसंबर तक अपराह्न 3 से रात्रि 8 बजे तक बिन्नानी सभागार में किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में जुगल किशोर मूंधड़ा, दाउलाल बागड़ी, विजय दम्मानी, राजेंद्र लाखोटिया, विजय कन्दोई, सुशील मूंधड़ एवं सदस्यगण सेवाभाव से सक्रिय हैं.