बैरकपुर : सेना की भर्ती परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 23 अभ्यर्थी गिरफ्तार
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर कैंटोनमेंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में ग्रुप सी (ट्रेड्समैन) पदों पर नियुक्ति के लिए सेना की भर्ती परीक्षा में ईयरफोन सहित ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने के आरोप में 23 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया.
ईयरफोन-ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा देने का आरोप
संवाददाता, बैरकपुरउत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर कैंटोनमेंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में ग्रुप सी (ट्रेड्समैन) पदों पर नियुक्ति के लिए सेना की भर्ती परीक्षा में ईयरफोन सहित ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने के आरोप में 23 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया.जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार 23 परीक्षार्थियों में 21 हरियाणा से और दो व्यक्ति उत्तर प्रदेश से हैं. परीक्षा रविवार को परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा शुरू होते ही केंद्र में मौजूद अधिकारियों को कुछ परीक्षार्थियों पर शक हुआ. जांच में 23 लोग संदेहजनक गतिविधि करते पाये गये. इनकी तलाशी ली गयी, तो कुछ अभ्यर्थियों के पास से ईयरफोन सहित ब्लूटूथ डिवाइस पाये गये. परीक्षा प्राधिकारी ने उन्हें हिरासत में लिया और उनसे ये डिवाइस जब्त कर लिये. इसके बाद इस तरह की गतिविधि में शामिल सभी 23 लोगों को डिवाइस सहित बैरकपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट तो नहीं है. क्या, इसकी भी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
