हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस से नकद व जेवरात ले उड़े बदमाश
कोलकाता. 18616 डाउन हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस की एसी बोगी से शनिवार को कुछ बदमाश एक यात्री के एक लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नकद ले उड़े. घटना के शिकार व्यक्ति प्रभात खबर के उच्च अधिकारी हैं. शनिवार को वह सपत्नीक रांची स्टेशन से हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस के ए-वन बोगी में सवार हुए थे. ट्रेन जब […]
कोलकाता. 18616 डाउन हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस की एसी बोगी से शनिवार को कुछ बदमाश एक यात्री के एक लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नकद ले उड़े. घटना के शिकार व्यक्ति प्रभात खबर के उच्च अधिकारी हैं. शनिवार को वह सपत्नीक रांची स्टेशन से हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस के ए-वन बोगी में सवार हुए थे. ट्रेन जब सुबह 7.30 बजे हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 17 पर पहुंची, तो उन्होंने घटना की जानकारी वहां मौजूद पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन जब सांतरागाछी स्टेशन पहुंचनेवाली थी, उस वक्त उनकी पत्नी बाथरूम गयी हुई थीं. सामान सीट पर पड़ा था और आसपास के यात्री अपनी-अपनी सीटों पर सो रहे थे. ट्रेन के सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होने के बाद जब सामान चेक किया, तो बैग से 20 हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये से ज्यादा के गहने और कुछ कपड़े गायब मिले.
