आज से मोहम्मडन स्पोर्टिंग के कोच की जिम्मेदारी संभाल लेंगे अनंत

कोलकाता. अनंत कुमार घोष महानगर के तीन बड़े फुटबॉल क्लबों में से एक मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी सोमवार से संभाल लेंगे. श्री घोष को कोचिंग का लंबा अनुभव है. वह पिछले 34 वर्षों से स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया (पूर्व) से जुड़े हुए थे. रविवार को वह अपने पद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

कोलकाता. अनंत कुमार घोष महानगर के तीन बड़े फुटबॉल क्लबों में से एक मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी सोमवार से संभाल लेंगे. श्री घोष को कोचिंग का लंबा अनुभव है. वह पिछले 34 वर्षों से स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया (पूर्व) से जुड़े हुए थे. रविवार को वह अपने पद से सेवानिवृत्त हो गये. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने आइ लीग सेकंेड डिवीजन में खेलने एवं फर्स्ट डिवीजन में क्वालिफाइ करने के मकसद से अनुभवी अनंत घोष को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. फिलहाल टीम की कोचिंग कर रहे फोजा तोपे टीम के सहायक कोच की जिम्मेदारी निभायेंगे. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के नियमानुसार एएफसी के आठ लासेंस प्राप्त कोच ही किसी आइ लीग टीम की कोचिंग कर सकते हैं. इसलिए श्री घोष को यह जिम्मेदारी दी गयी है. मोहम्मडन की टीम दिसंबर के दूसरे हफ्ते में अगरतला जायेगी, जहां उसे ओएनजीसी के एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है.